75 शहरों तक हुई ट्रायम्फ के डीलरशिप की पहुंच, बजाज और करेगी विस्तार
बाइक निर्माता ट्रायम्फ के डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार अब 75 शहरों तक पहुंच गया है। भारत में ब्रिटिश कंपनी की साझेदार बजाज ने बताया कि देश में टायम्फ के शोरूम्स की संख्या अब 100 हो गई है। इसके साथ ही बजाज के पुणे स्थित चाकन प्लांट में बनने वाली स्क्रैम्बलर 400X और स्पीड 400 की बिक्री 50,000 के पार पहुंच गई है। यह भारत सहित अमेरिका, जापान, यूनाइटेड किंगडम (UK) और ऑस्ट्रेलिया सहित 50 देशों में निर्यात की जाती है।
शोरूम्स का विस्तार जारी रखेगी कंपनी
बजाज के प्रोबाइकिंग बिजनेस के अध्यक्ष सुमीत नारंग ने कहा, "हमने एक साल में सर्विस सेंटर्स के साथ 100 शोरूम खोलने के वादे को पूरा किया है और इस साल भी शोरूम्स का विस्तार जारी रहेगा।'' बजाज दोनों बाइक्स के लॉन्च को एक साल पूरा होने पर सीमित समय के लिए 10,000 रुपये की छूट दे रही है। इससे स्पीड 400 की कीमत घटकर अब 2.24 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की 2.54 लाख रुपये हो गई है।
पिछले साल लॉन्च हुई थीं स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X
ट्रायम्फ ने बजाज की साझेदारी में पिछले जुलाई में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को भारतीय बाजार में पेश किया था। स्पीड 400 कंपनी की स्पीड ट्विन 900 पर आधारित है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X का डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 से लिया गया है। दोनों बाइक्स में हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इनमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 398cc, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है।