Page Loader
ट्रायम्फ डेटोना 660 जल्द होगी वैश्विक स्तर पर लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 
ट्रायम्फ डेटोना 660 जल्द वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी (तस्वीर: X/@KCOYG_)

ट्रायम्फ डेटोना 660 जल्द होगी वैश्विक स्तर पर लॉन्च, जानिए इसकी खासियत 

Aug 23, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ अपनी नई बाइक डेटोना 660 को जल्द ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। डेटोना 660 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में, स्प्लिट LED यूनिट्स के साथ एक नया हेडलाइट सेटअप मिलेगा, जिसका डिजाइन होंडा VFR 800 के समान है। दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन दी गई है।

फीचर्स 

इन फीचर्स के साथ आएगी ट्रायम्फ डेटोना 660 

नई ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक की स्टाइलिंग पुरानी डेटोना 675 के जैसी ही है। इसके डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट 660 की झलक मिलती है। इन दो बाइक्स की तरह ही लेटेस्ट बाइक में 2 राइडिंग मोड्स (रेन, रोड), एक बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एक सिंपल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाएगा। सस्पेंशन के लिए एक फ्रंट फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जिसमें केवल प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी की सुविधा होगी।

कीमत 

काफी महंगी होगी यह नई बाइक 

नई ट्रायम्फ बाइक में 660cc ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो वर्तमान में ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 को पावर देता है। यह इंजन 81hp की पावर और 64Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसके एग्जॉस्ट मफलर से निकलने वाली पाइप की लंबाई ज्यादा है, जबकि मुख्य फ्रेम और स्विंगआर्म ट्राइडेंट 660 के साथ साझा किए गए हैं। भारत में इसकी कीमत टाइगर स्पोर्ट 660 की शुरुआती कीमत 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।