ट्रायम्फ डेटोना 660 इसी सप्ताह हो सकती है भारत में लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने डेटोना 660 के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यह सुपरस्पोर्ट बाइक इसी सप्ताह लॉन्च हो सकती है। ट्रायम्फ डेटोना 660 को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध भी कर दिया है। यह आक्रामक डिजाइन के साथ स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड रंगों में आएगी। इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 से होगा।
आरामदायक राइडिंग के लिए मिलेंगी ये सुविधाएं
डिजाइन की बात करें तो डेटोना 660 को ट्यूबलर स्टील पैरामीटर फ्रेम पर बनाया है, जिसमें स्प्लिट LED हेडलाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। बाइक में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा 3 राइड मोड- रेन, रोड और स्पोर्ट दिए हैं। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशाॅक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी।
दमदार होगा बाइक का पावरट्रेन
ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक में 660cc, इन-लाइन 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 11,250rpm पर 95bhp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह 200-220 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी। इस दोपहिया वाहन में मिशेलिन पावर 6 टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।