ट्रायम्फ डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक 9 जनवरी को देगी दस्तक, इन खासियत के साथ आएगी
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ अपनी नई डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाइक को 9 जनवरी, 2024 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने जा रही है। आगामी मोटरसाइकिल टाइगर स्पोर्ट 660 और ट्राइडेंट 660 से प्रेरित होगी। कंपनी ने हाल ही में टीजर जारी कर बाइक के डिजाइन और फीचर्स की झलक दिखाई है। इस दोपहिया वाहन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और सामने आईं तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें स्पोर्टी राइडिंग स्टांस मिलेगा।
ऐसे होंगे डेटोना 660 के फीचर
आगामी ट्रायम्फ डेटोना 660 ड्यूल LED हेडलाइट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार और थोड़े पीछे सेट किए गए फुटपेग के साथ आएगी। लेटेस्ट बाइक में स्विचगियर, लीवर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंपनी ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट के समान ही दिखते हैं। दोपहिया वाहन में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ 2-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि आगे-पीछे डिस्क ब्रेक होंगे।
ऐसा हाेगा बाइक का इंजन
ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 80bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही इंजन को डेटोना की विशेषताओं के अनुरूप फिर से ट्यून किए जाने की संभावना है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देने के बाद इसे भारत में करीब 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाॅन्च किया जा सकता है।