ट्रायम्फ डेटोना 660 सुपरस्पोर्ट बाइक कल भारत में देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ कल (29 अगस्त) भारत में अपनी डेटोना 660 बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक से वैश्विक स्तर पर जनवरी में पर्दा उठाया गया। कंपनी का कहना है कि कई कारणों से भारत में लॉन्च होने में देरी हुई है। ट्रायम्फ डेटोना 660 में सुपरस्पोर्ट बाइक की स्टाइलिंग के साथ एक दमदार इंजन मिलता है। इसका लुक पुरानी डेटोना 675 से मिलता-जुलता है। यह दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में होंडा CBR650R से मुकाबला करेगी।
शानदार फेयरिंग के साथ मिलेगा आकर्षक लुक
डेटोना 660 को ट्यूबलर स्टील परिधि फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक करीने से डिजाइन की गई फेयरिंग, ट्विन LED हेडलाइट्स और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट बाइक में डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे लीवर हाेंगे। सस्पेंशन के लिए आगे SFF-BP USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और 3 राइड मोड- रेन, रोड और स्पोर्ट मिलते हैं।
शक्तिशाली होगा नई डेटोना बाइक का इंजन
नई ट्रायम्फ डेटोना कंपनी के ट्राइडेंट 660 रोडस्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें इनलाइन-ट्रिपल इंजन का दमदार वर्जन मिलेगा। यह 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो 10,250rpm पर 95bhp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 9 लाख से 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखे जाने की उम्मीद है।