ट्रायम्फ बोनविले बॉबर बाइक को मिला नया रंग, जानिए कितनी है कीमत
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में बोनविले बॉबर बाइक के लिए एक नया रंग पेश किया है। इसे मैट बाजा ऑरेंज के साथ मैट ग्रेफाइट नाम दिया है। नई पेंट स्कीम में 3 रंगों के मिश्रण का उपयोग किया है, जिसमें साइड पैनल और मडगार्ड पर जेट ब्लैक रंग मिलता है। दूसरी तरफ फ्यूल टैंक को मैट ग्रेफाइट में रंगा गया है और मैट बाजा ऑरेंज में वर्टीकल स्ट्रिप दी गई हैं। मोटरसाइकिल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
इन सुविधाओं से लैस है यह बॉबर बाइक
ट्रायम्फ बोनविले बॉबर को ट्यूबलर स्टील से बने ट्विन क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोवा कार्ट्रिज फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए इस बॉबर बाइक में सामने की ओर ब्रेम्बो 2-पिस्टन स्लाइडिंग एक्सियल कैलिपर के साथ ट्विन डिस्क दी है, जबकि पीछे की ओर निसिन सिंगल-पिस्टन कैलिपर सिंगल डिस्क मिलती है। राइडर की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन में ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा दी गई है।
नए रंग विकल्प में बोनेविले बॉबर की इतनी है कीमत
बोनेविले बॉबर में 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर वाला 1,200cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,100rpm पर 76.9bhp की पावर और 4,000rpm पर 106Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में जेट ब्लैक और जेट ब्लैक के साथ ऐश ग्रे का विकल्प भी मिलता है। नए रंग विकल्प की कीमत 12.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, फिलहाल ट्रायम्फ भारत में डेटोना 660 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।