टोयोटा यारिस क्रॉस टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानिये इसके लॉन्च में देरी की वजह
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार यारिस का क्रॉस मॉडल लेकर आ सकती है। हाल ही में इसे कैमोफ्लाज रूप में गुरुग्राम और दिल्ली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। आपको बता दें कि टोयोटा भारत में यारिस के सेडान मॉडल की बिक्री कई साल पहले बंद कर चुकी है, लेकिन वैश्विक बाजार में यह अभी भी उपलब्ध है।
कंपनी क्यों टाल रही इसकी लॉन्चिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार नहीं हुआ है जब यारिस क्रॉस को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। यह कई बार स्पॉट हो चुकी है। दरअसल, टोयोटा द्वारा भारत में यारिस क्रॉस SUV के लॉन्च को टाले जाने की बड़ी वजह कंपनी की नई पेश की गई मिड साइज SUV हाईराइडर है। दोनों SUVs के एक ही सेगमेंट की होने से इनकी सेल्स पर असर पड़ सकता है। इसलिये कंपनी हाईराइडर को प्राथमिकता दे रही है।
वैश्विक बाजार में उपलब्ध हैं यारिस के ये मॉडल
टोयोटा यारिस क्रॉस भारतीय बाजार में बेची गई यारिस सेडान का रफ एंड टफ वर्जन नहीं है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से उपलब्ध एक क्रॉसओवर SUV है। गौरतलब है कि विदेशों में टोयोटा इसके हैचबैक मॉडल की भी बिक्री करती है। वहां इसे 'यारिस' कहा जाता है, जबकि इसके SUV मॉडल को यारिस क्रॉस कहा जाता है। डिजाइन के मामले में ये दोनों कारें काफी अलग दिखती हैं।
यारिस क्रॉस में मिलता है हाइब्रिड इंजन
टोयोटा वैश्विक बाजार में यारिस क्रॉस को 1.5 लीटर के तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एक माइल्ड हाइब्रिड कार है जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है। इस कार का पेट्रोल इंजन 91bhp की पावर और 120Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से यह 116bhp की पावर बनाने की क्षमता रखती है। यह CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गौरतलब है कि टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच एक वैश्विक साझेदारी है, जिसके तहत दोनों कंपनियां कुछ कारों का उत्पादन साथ कर रही हैं। टोयोटा इस साझेदारी के तहत बनी अपनी हाइब्रिड SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर को जल्द लॉन्च करने वाली है।