
टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन SUV से 15 मई को उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा एक नई SUV अर्बन क्रूजर आइकॉन से 15 मई को वैश्विक मंच पर पर्दा उठाने जा रही है।
यह सबसे पहले इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसे यहां यारिस क्रॉस नाम से उतारा जा सकता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कंपनी यह कार उसकी जगह ले सकती है।
जापानी कंपनी की यह नई गाड़ी DNGA आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी।
फीचर
नई SUV के केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस
टाेयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन 5-सीटर SUV करीब 4.3 मीटर लंबी होगी।
गाड़ी में 2,655mm का व्हीलबेस दिया जा सकता है, जिससे केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा।
टोयोटा ने नई कार के पावरट्रेन और ट्रांसमिशन का खुलासा नहीं किया है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।
बता दें, भारत में कंपनी की अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा शानदार सफलता मिल रही है। इनके ज्यादातर मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 6-12 महीने के बीच है।