टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का घट गया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
टाेयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर के वेटिंग पीरियड में इस महीने भारी कमी आ गई है। आप इस महीने टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर CNG की बुकिंग कराते हैं तो डिलीवरी 8 सप्ताह बाद मिलेगी। दूसरी तरफ माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन को महज 4 सप्ताह के भीतर घर ले जा सकते हैं। इस मिडसाइज SUV के लिए मार्च में वेटिंग पीरियड 39 सप्ताह तक पहुंच गया था। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से मुकाबला करती है।
इन सुविधाओं से लैस है हाईराइडर
अर्बन क्रूजर हाईराइडर में पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ फ्रंट ग्रिल और लोअर-पोजिशन LED हेडलैंप के साथ LED DRLs दिए गए हैं। इसके केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, हाइब्रिड कार में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है। यह 4 वेरिएंट- E, S, G और V के साथ एक्सटीरियर में 7 मोनो-टोन और 4 ड्यूल-टोन में उपलब्ध है।
गाड़ी की शुरुआती कीमत: 11.14 लाख रुपये
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ तीसरा 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें CNG किट का विकल्प भी दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ECVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 11.14 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।