टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हाईराइडर का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसके लिए 13 एक्सेसरीज का पैकेज पेश किया गया है। यह पैकेज टोयोटा हाईराइडर के माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड दोनों वेरिएंट के V और G वेरिएंट के लिए उपलब्ध है। लिमिटेड एडिशन को चुनने वाले ग्राहक 50,817 रुपये की कीमत वाली एक्सेसरीज फ्री में पा सकते हैं, लेकिन यह ऑफर केवल इस महीने के अंत तक उपलब्ध होगा।
पैकेज में शामिल हैं ये एक्सेसरीज
अर्बन क्रूजर हाईराइडर फेस्टिव एडिशन में को आकर्षक बनाने के लिए पैकेज में क्रोम दरवाजे के हैंडल, हेडलैंप गार्निश और एक हुड लोगो शामिल हैं। साथ ही बॉडी क्लैडिंग और फेंडर गार्निश अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं, जबकि फ्रंट और रियर बंपर गार्निश मिडसाइज 5-सीटर SUV में को एक स्पोर्टी टच देते हैं। इसके अलावा हाइब्रिड कार में स्टेनलेस स्टील इन्सर्ट के साथ मड फ्लैप, डोर वाइजर, 3D फ्लोर मैट, एक लेगरूम लैंप और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर शामिल हैं।
इतनी है SUV की कीमत
SUV के इस एडिशन में अन्य कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। पावरट्रेन विकल्प पहले के समान है, जिसमें एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। इसमें एक CNG पावरट्रेन का विकल्प भी है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऑफर में विस्तारित वारंटी की भी पेशकश की जा रही है।