
टोयोटा अर्बन क्रूजर पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, आज ही घर ले आइये यह SUV
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV अर्बन क्रूजर पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
यह छूट कंपनी आने वाले उत्सवों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिये नहीं दे रही है, बल्कि इस ऑफर के पीछे का करण अर्बन क्रूजर के मौजूदा स्टॉक को खत्म करना है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, टोयोटा ने इस मॉडल का उत्पादन भी रोक दिया गया है। अर्बन क्रूजर मारुति ब्रेजा का रीबैज वर्जन थी, जिसे मारुति अब फेसलिफ्ट कर चुकी है।
नई कार
यह कार लेगी अर्बन क्रूजर की जगह
टोयोटा अर्बन क्रूजर को अब कंपनी के लाइनअप से बाहर कर इसकी जगह एक नई अपडेटेड मिड साइज SUV अर्बन क्रूजर हाईराइडर लेकर आ रही है।
यह SUV कुछ महीने पहले पेश भी की जा चुकी है, अब जल्द ही इसके बाजार में आने की उम्मीद है।
यह कार दो हाइब्रिड (माइल्ड और स्ट्रॉन्ग) इंजन के साथ आएगी और इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ऑल-व्हील ड्राइव जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऑफर
अर्बन क्रूजर पर मिल रहा यह ऑफर
टोयोटा और मारुति सुजुकी दोनों के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत एक-दूसरे की कारों को रीबैज कर अपने नाम से बेचते हैं। अर्बन क्रूजर इसी साझेदारी का एक उदाहरण है।
कंपनी के डीलर अपने मौजूदा स्टॉक को खाली करने के लिए न्यूनतम 50,000 और अधिकतम 70,000 रुपये की छूटदे रहे हैं।
इस ऑफर में 12,000 रुपये की न्यूनतम नकद छूट, 24,000 के एक्सचेंज बोनस, 5,000 की मुफ्त एक्सेसरीज और 23,000 की कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है।
स्पेक्स
कैसी है मौजूदा अर्बन क्रूजर?
मौजूदा समय में टोयोटा अर्बन क्रूजर एलॉय व्हील्स और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ उपलब्ध है।
इसमें ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल एयरबैग्स के साथ पांच सीटों वाला केबिन मिलता है।
इस SUV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन हैं, जो 103bhp की पॉवर और 138Nm का टॉर्क बना सकता है।
इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.02 लाख है, जो टॉप स्पेक प्रीमियम ऑटोमैटिक में 11.73 लाख रुपये तक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा और मारुति के अपकमिंग मॉडल अर्बन क्रूजर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा का उत्पादन टोयोटा के कर्नाटक स्थित बिदादी प्लांट में चल रहा है।
यह ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के बाद दोनों कंपनियों की साझेदारी के तहत नया मॉडल है।
हाईराइडर और विटारा दोनों कारें सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होंगी। टोयोटा की अधिकतर गाड़ियां इसी तकनीक के साथ आती हैं। इसके अलावा टोयोटा अपनी प्रीमियम MPV इनोवा को नवंबर में हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च करेगी।