भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी टोयोटा, लॉन्च करेगी सात नई गाड़ियां
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए दिग्गज वाहन निर्माता टोयोटा इस साल कई दमदार गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी ग्लैंजा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी की कई नई गाड़ियां अभी लॉन्च के लिए तैयार हैं। जानकारी के अनुसार, टोयोटा इस साल भारत में अलग-अलग सेगमेंट में कुल सात गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
इनोवा फेसलिफ्ट: कीमत 17 लाख रुपये से शुरू
डिजाइन की बात करें तो इनोवा में कई अपडेट देखने को मिलेंगे। यह हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, बूट-स्पॉइलर और वेंट के साथ नए बम्पर उपलब्ध दिए जा सकते हैं। यह पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ आ सकती है। आगामी इनोवा में कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
लैंड क्रूजर: कीमत 1.5 रुपये से शुरू
लैंड क्रूजर LC300 को पिछले साल पेश किया गया था और तब से इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं अन्य देशों में भी इसकी जबरदस्त मांग के कारण इस कार का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। इसमें 3.5 लीटर का ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 415PS की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे कम्प्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में देश में लाया जाएगा।
टोयोटा मिड साइज SUV: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा एक नई मध्यम आकार की SUV पर काम कर रही है, जिसे कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी इसे सुजुकी के साथ मिलकर बना रही है। फिलहाल इसे D22 कोडनेम दिया गया है और इसका निर्माण कर्नाटक के बिदादी फैक्ट्री में किया जा रहा है। बता दें कि यह SUV पूरी तरह से नई होगी। लॉन्च होने के बाद यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
टोयोटा MPV कार: कीमत 12.5 लाख से शुरू
वर्तमान में टोयोटा मारुति के साथ हुए गठबंधन के तहत मारुति रीबैज कारों की बिक्री कर रही है। कंपनी एक नई MPV का उत्पादन करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार की टेस्टिंग जल्द शुरू कर सकती है , इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह है 7-सीटर आरामदायक फैमिली कार होगी।
टोयोटा बेल्टा: कीमत 17 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में टोयोटा अब एक नई कार बेल्टा लाने वाली है। कार की कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह गाड़ी सियाज (Ciaz) जैसी ही दिखेगी, लेकिन यह अलग बैज के साथ आएगी। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध होंगे। कार में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हो सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर: कीमत 8.8 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा भारत में अपनी अर्बन क्रूजर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उम्मीद है कि इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, LED फॉग लाइट और एक सिंगल स्लेट ग्रिल होगा। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है।
टोयोटा रुमियम: कीमत करीब 15 लाख से शुरू
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पहले ही 'टोयोटा रुमियन' नाम को ट्रैडमार्क कर लिया है जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी एर्टिगा के रीबैज वेरिएंट के लिए किया जाएगा। बता दें कि आने वाले महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 103bhp की पावर और 136.8Nm की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। कार का केबिन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुई अर्टिगा के समान होगा।