
टोयोटा की इन गाड़ियों में मिलेंगे सिग्नेचर एडिशन, लॉन्च से पहले हुए लीक
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए जापानी कार निर्माता टोयोटा अपनी ग्लैंजा, हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर के सिग्नेचर एडिशन लॉन्च करने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये एडिशन डीलरशिप पर पहुंच गए हैं, जिससे इनमें किए गए बदलाव और फीचर्स की जानकारी मिली है।
इनमें आकर्षक ड्यूल-टोन एक्सटीरियर रंग, नई इंटीरियर थीम और बेहतर सामग्रियों के साथ नए फीचर जोड़े गए हैं।
आइए जानते हैं इन गाड़ियों के सिग्नेचर एडिशन में क्या मिलेगा।
ग्लैंजा
ग्लैंजा सिग्नेचर एडिशन में किए हैं ये बदलाव
टोयोटा ग्लैंजा के सिग्नेचर एडिशन में ग्रिल के ऊपर फ्रंट बंपर के शीर्ष एलिमेंट को पेंट कर लुक बदला गया है। साथ ही सिंगल-टोन अलॉय व्हील और ORVMs पर ब्लैक फिनिश मिलता है।
गाड़ी में A-पिलर से शुरू हाेने वाले फ्रंट क्वार्टर पैनल पर सिग्नेचर एडिशन डिकल्स दिया है।
केबिन में ऑरेंज कलर थीम के साथ डैशबोर्ड और गियर सिलेक्टर, दरवाजे के पैड और सीट अपहोल्टस्ट्री पर ऑरेंज लेदरेट सामग्री और स्टीयरिंग व्हील पर ड्यूल-टोन लेदरेट कवर मिलता है।
हाईराइडर
मिलेगा मैबेक जैसा ड्यूल-टोन कलर
हाईराइडर के सिग्नेचर एडिशन में मेबैक जैसा ड्यूल-टोन कलर और पिनस्ट्रिपिंग के साथ ग्रे, नेवी ब्लू या वाइन रेड शेड्स मिलेंगे।
साथ ही ब्लू हाइलाइट्स वाले चारों कोनों पर चैती रंग के डिस्क ब्रेक के साथ सिल्वर अलॉय व्हील आएंगे। केबिन में स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर चैती रंग का कंट्रास्ट दिया है।
इसके अलावा सिग्नेचर एडिशन में सीट अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स में ड्यूल-टोन टील और नेवी ब्लू के साथ क्विल्टेड पैटर्न स्टिचिंग दी गई है।
हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर
शानदार होगा इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर सिग्नेचर का लुक
इनोवा हाईक्रॉस के सिग्नेचर एडिशन में पिनस्ट्रिपिंग के साथ मेबैक जैसा ड्यूल-टोन रंग और नए अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स मिलेंगे।
केबिन में तारों वाली छत के साथ समान सीट कवर में समान लैदर इफैक्ट मिलेगा।
फॉर्च्यूनर सिग्नेचर एडिशन में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, A-पिलर के नीचे सिग्नेचर एडिशन लोगो, ड्यूल-टोन छत और बोनट होगा।
इसके अलावा रेड पिनस्ट्रिपिंग वाले मॉडल में रेड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स और टील पिनस्ट्रिपिंग मॉडल में उसी से मेल खाते टील ब्रेक कैलिपर्स होंगे ।