LOADING...
टोयोटा आयोजित करेगी ग्रैंड नेशनल 4x4 एक्स-पेडिशन इवेंट, ऑफ-रोड ड्राइविंग का होगा नया अनुभव 
टोयोटा का ग्रैंड नेशनल 4x4 एक्स-पेडिशन इवेंट 26 मई से शुरू होगा (तस्वीर:टोयोटा)

टोयोटा आयोजित करेगी ग्रैंड नेशनल 4x4 एक्स-पेडिशन इवेंट, ऑफ-रोड ड्राइविंग का होगा नया अनुभव 

May 17, 2023
10:18 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता टोयोटा ने ऑफ-रोड ड्राइविंग के शौकीनों के लिए ग्रैंड नेशनल 4x4 एक्स-पेडिशन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह इवेंट 4 जोन में आयोजित किया जाएगा। इन ड्राइव्स में देश भर के 4x4 SUV के मालिक शामिल होकर ऑफ-रोड ड्राइविंग का नया अनुभव लेंगे। हर जोनल इवेंट में SUV का एक काफिला होगा, जिसमें हिलक्स, फॉर्च्यूनर 4x4, LC 300 और हाईराइडर AWD गाड़ियां शामिल होंगी। पहला इवेंट बेंगलुरू से 26 मई को शुरू होगा।

बयान 

कई चुनौतीपूर्ण बाधाओं के साथ बनाया है ट्रैक 

वाहन निर्माता ने इस आयोजन के लिए कई चुनौतीपूर्ण बाधाओं के साथ 4WD ट्रैक बनाए हैं, जिसमें आर्टिक्यूलेशन, साइड इंक्लाइन, रैंबलर, डीप डिच, स्लश, रॉकी बेड आदि शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (बिक्री एवं मार्केटिंग) के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा, "टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए असीमित अनुभव प्रदान करने में विश्वास करता है।" उन्होंने कहा कि इस दिशा में 4x4 एक्स-पेडिशन एक नया मंच है, जो शौकीनों को 4x4 ड्राइव का एक नया अनुभव प्रदान करेगा।