मारुति अर्टिगा को टक्कर देने टोयोटा ला रही है सी-सेगमेंट MPV, अगले साल हो सकती लॉन्च
क्या है खबर?
टोयोटा जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई MPV लॉन्च करने की योजन बना रही है। यह एक सी-सेगमेंट MPV होगी जिसे '560बी' कोडनेम दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह आगामी MPV दाइहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (DNGA) पर बनाया जाएगा, जिस पर पहले ही राइज और एवेंजा जैसे मॉडलों को बनाया जा चुका है।
उम्मीद की जा रही है कि नई गाड़ी 2023 तक पेश कर दी जाएगी। तो चलिए इस नई MPV के बारे में जानते है।
लुक और डिजाइन
टोयोटा एवेंजा पर हो सकती है आधारित
नई MPV को टोयोटा एवेंजा पर आधारित होने की उम्मीद है।
टोयोटा एवेंजा की लंबाई लगभग 4.4 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.75 मीटर लंबा है, जो इनोवा क्रिस्टा से बहुत छोटा है और किआ कैरेंस के बराबर है।
नई सी-सेगमेंट MPV को भी इसी डाईमेंशन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
बता दें हाल ही में अगली पीढ़ी की इनोवा क्रिस्टा से छोटी गाड़ी को टेस्ट करते देखा गया जो नई सी-सेगमेंट MPV हो सकती है।
इंजन
DNGA प्लेटफॉर्म पर है आधारित
DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण आगामी MPV को एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो आगामी मारुति-टोयोटा मिडसाइज SUV पर भी उपलब्ध होगी।
अगर मारुति-टोयोटा मिडसाइज SUV की बात करें तो D22 कोडनेम वाले इस मॉडल को मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि नई MPV में भी ये फीचर्स मिलते हैं या नहीं।
जानकारी
सबसे ज्यादा पसंद की जाती है टोयोटा की MPV
जानकारी के लिए आपको बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली MPVs में टोयोटा का नाम आता है।
मार्च 2022 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने बिक्री के मामले में अर्टिगा को पीछे छोड़ दिया और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बन गई।
पिछले महीने 83.34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इनकी कुल 7,917 यूनिट्स की बिक्री हुई।
वर्तमान में इनोवा 2.4 लीटर डीजल इंजन और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है।
आगामी मॉडल
हाइब्रिड कार भी लाने वाली है टोयोटा
टोयोटा भारत में अपनी हाइब्रिड कार भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल में अपकमिंग कार का टीजर जारी किया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक SUV होगी जो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक देगी।
बता दें कि कंपनी पहले से ही देश में पेट्रोल और डीजल के साथ CNG कार उतार चुकी है। इसके अलावा कार निर्माता भारत में अपनी हाइड्रोजन से चलाने वाली कार मिराई की भी टेस्टिंग कर रही है।