LOADING...
टाेयोटा टैकोमा की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा होगा लुक 
टोयोटा टैकोमा को आकर्षक लुक दिया गया है (तस्वीर:ट्विटर@cole_marzen)

टाेयोटा टैकोमा की तस्वीरें हुई लीक, ऐसा होगा लुक 

May 09, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता टोयोटा अपनी नई टैकोमा को उतारने की तैयार कर रही है। इससे पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इसमें फ्लैट फ्रंट, हाई-सेट मस्कुलर बोनट और छोटी विंडशील्ड दी गई है। फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ इसके बम्पर पर शार्प कट्स और क्रीज मिलती है। इसके साथ छोटी हेडलाइट्स इसे स्पोर्टी लुक देती हैं। भारत में यह न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर SUV और अन्य बाजारों में हिलक्स पिकअप के रूप में पेश होगी।

पावरट्रेन 

नई फॉर्च्यूनर में मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन 

टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर और टोयोटा हिलक्स TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अभी तक इसके इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसमें एक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सॉफ्ट-टच प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी देशों में इसे I-फोर्स मैक्स हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ और भारत में 2.8L टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड की कीमतें 50 लाख रुपये आसपास हो सकती है।