टोयोटा ने बेचे एक लाख से ज्यादा मारुति रीबैज मॉडल, बिक्री में करीब आधी हिस्सेदारी
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा को पिछले एक साल में गाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मारुति सुजुकी के रीबैज मॉडल्स से मिल रही है।
टोयोटा देश में मारुति के 4 रीबैज मॉडल बेचती है, जिसका कुल बिक्री में लगभग आधा हिस्सा है।
1 मई, 2023 से 30 अप्रैल, 2024 के बीच टोयोटा ने भारतीय बाजार में 2.49 लाख कारें और SUV बेचीं, जिनमें से 1.09 लाख मारुति सुजुकी की गाड़ियों के रीबैज मॉडल थे।
टोयोटा ग्लैंजा
सबसे ज्यादा बिका बलेनो का रीबैज मॉडल
जानकारी के अनुसार, टोयोटा ग्लैंजा (बेलेनो पर आधारित) सबसे अधिक बिकने वाला मारुति-रीबैज्ड मॉडल था, जिसकी पिछले एक साल में 52,989 गाड़ियां बिकीं।
इसके बाद अर्बन क्रूजर हाईराइडर (ग्रैंड विटारा का रीबैज) 49,552 की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।
पिछले साल लॉन्च हुई टोयोटा रुमियन (अर्टिगा पर आधारित) 7,165 की बिक्री दर्ज कर तीसरे पायदान पर रही है।
इस कुल बिक्री में पिछले महीने लॉन्च हुई फ्रोंक्स पर आधारित टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर शामिल नहीं है।
शुरुआत
2019 में रीबैज मॉडल्स रणनीति की हुई थी शुरुआत
सुजुकी के साथ टोयोटा के वैश्विक उत्पाद-साझाकरण समझौते के तहत 2019 में भारतीय बाजार में ग्लैंजा के लॉन्च के साथ मारुति के रीबैज मॉडल्स की शुरुआत हुई थी।
इसी साझेदारी के तहत मारुति ने भी टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी इनविक्टो उतारी है।
रीबैज मॉडल उतारने की रणनीति कम लागत और एक-दूसरे की बिक्री प्रभावित किए बिना सफल रही। इस कारण दोनों कंपनियां भारत के अलावा भी अन्य बाजारों में रीबैज मॉडल उतारती हैं।