
टोयोटा इनोवा ने भारत में पूरे किए 20 साल, जानिए कितनी रही बिक्री
क्या है खबर?
टोयोटा की इनोवा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। 2005 में अपनी शुरुआत के बाद से टोयोटा इनोवा विश्वसनीयता, आराम और टिकाऊपन का पर्याय बन गई है। इस नेमप्लेट के 3 मॉडल- इनोवा, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस ने अब तक 12 लाख से ज्यादा बिक्री हासिल की है। यह निजी खरीदारों के बीच लोकप्रिय होने के साथ वाणिज्यिक और संस्थागत क्षेत्रों में गहरी पैठ है। सुरक्षा और सुविधा में इस मॉडल का लगातार विकास हुआ है।
सफर
ऐसा रहा इनोवा के विकास का सफर
इनोवा यह सफर 2005 में शुरू हुआ, जब टोयोटा ने अपने विशाल इंटीरियर, मजबूत बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण और सुगम ड्राइविंग क्षमता के साथ MPV सेगमेंट में एक नए मानक पेश किए। डिजाइन, इंजन प्रदर्शन और सुरक्षा में सुधार करते हुए 2016 में इनोवा क्रिस्टा को पेश किया। इसके बाद 2022 में इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च किया गया, जिसने सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ एक बड़ी तकनीकी छलांग लगाई। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली इनोवा बन गई।
पावरट्रेन
हाईक्रॉस में मिलता है हाइब्रिड पावरट्रेन
टोयोटा इनोवो हाईक्रॉस में टोयोटा का 5वीं जनरेशन का हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 186PS की पावर और सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, उन्नत ADAS और एक बोल्ड, क्रॉसओवर-प्रेरित डिजाइन जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं। नवंबर, 2024 तक टोयोटा ने हाईक्रॉस की 1 लाख से अधिक गाड़ियां बेच दी थीं। इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99-26.82 लाख रुपये के बीच है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस की 19.94-32.58 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।