Page Loader
टोयोटा ने एक वित्त वर्ष में पहले कभी नहीं बेची इतनी गाड़ियां, जानिए आंकड़े 
टोयोटा ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक की सर्वाधिक बिक्री हासिल की है (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा ने एक वित्त वर्ष में पहले कभी नहीं बेची इतनी गाड़ियां, जानिए आंकड़े 

Apr 01, 2025
03:42 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता टोयोटा ने आज (1 अप्रैल) अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री हासिल करने की घोषणा की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने वित्त वर्ष 2024-25 में 3.37 लाख गाड़ियां बेचीं, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बेची गई 2.63 लाख की तुलना में सालाना 28 फीसदी अधिक है। उसने पिछले महीने 11 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 30,043 गाड़ियां बेची, जिसमें से 27,180 घरेलू बाजार में और 1,670 का निर्यात किया गया।

वृद्धि 

टोयोटा को निर्यात में भी मिली बढ़त 

टोयोटा की SUV और MPV की बिक्री में 35 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जबकि निर्यात में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह वैश्विक स्तर पर टोयोटा के लिए एक प्रमुख निर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में भारत की उभरती भूमिका को दर्शाता है। कंपनी ने टियर II और III शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत की है। बिक्री में उसके नए उत्पाद लाइनअप की भागीदारी रही है, जिसमें अर्बन क्रूजर तैसर और कैमरी हाइब्रिड जैसे मॉडल शामिल हैं।

विस्तार

कंपनी अपनी सुविधाओं में कर रही विस्तार

प्री-ओन्ड वाहन क्षेत्र में टोयोटा मोबिलिटी सॉल्यूशंस और सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ T केयर और T ग्लॉस जैसे व्यापक स्वामित्व समाधानों के माध्यम से ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाया है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपना पहला अनुसंधान और विकास केंद्र खोल रही है, जिसकी योजना 2027 तक 200 से 1,000 इंजीनियर्स का विस्तार करने की है। यह कदम स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के केंद्र के रूप में भारत के महत्व को रेखांकित करता है।