
टोयोटा रुमियन अगले महीने देश में होगी लॉन्च, इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई टोयोटा रुमियन MPV से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की लाइनअप में उपलब्ध चौथी MPV हो गई है।
इसे सितंबर में देश में लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा ने इसे मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है और इस गाड़ी का लुक अर्टिगा और इनोवा से मिलता-जुलता है।
आइये जानते हैं कि रुमियन MPV देश में उपलब्ध किन दमदार गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फीचर्स
टोयोटा रुमियन के फीचर्स
टोयोटा रुमियन MPV अर्टिगा पर आधारित है। हालांकि अर्टिगा की तुलना में यह थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है। इसमें नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ नया बंपर दिया गया है।
इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है।
इस गाड़ी की कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#1
किआ कैरेंस: कीमत 10.45 लाख रुपये
किआ कैरेंस में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं। यह MPV टोयोटा रुमियन को जबरदस्त टक्कर देगी।
कैरेंस में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन 160PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर जनरेट करता है।
इसमें एक 1.4-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है।
#2
मारुति सुजुकी अर्टिगा: कीमत 8.64 लाख रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बंपर पर फॉगलैंप और एक पावर एंटीना दिया गया है। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG के विकल्प में मौजूद है। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
#3
रेनो ट्राइबर: कीमत 6.43 लाख रुपये
रेनो ट्राइबर भी टोयोटा रुमियन को टक्कर देने में सक्षम है। इस गाड़ी को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर हुड, स्लोपिंग रूफलाइन, ट्रिपल स्लैट क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डुअल-टोन पेंटवर्क है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह कार को 71bhp की पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है।