टोयोटा रुमियन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 8 सितंबर से होगी डिलीवरी
कार निर्माता टोयोटा की हाल ही में लॉन्च हुई रुमियन MPV डीलरशिप पर पहुंच गई है। इस गाड़ी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है और डिलीवरी 8 सितंबर से प्रारंभ होगी। टोयोटा रुमियन 3 ट्रिम्स में पेट्रोल और CNG पावरट्रेन के विकल्प में उपलब्ध होगी। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा रिबैज्ड वर्जन है। डीलरशिप पर नजर आए इस MPV के भारत-स्पेक उत्पादन मॉडल को देखने से इसके डिजाइन में किए गए बदलावों का पता चलता है।
अर्टिगा के समान हैं रुमियन के फीचर
टोयोटा रुमियन में एक इनोवा हाईक्रॉस से प्रेरित ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। लेटेस्ट कार के डैशबोर्ड का डिजाइन और लेआउट अर्टिगा के समान है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एक रंगीन मल्टी-इंफो डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट की सुविधा दी गई है।
पेट्रोल के साथ मिलता है CNG का विकल्प
टोयोटा रुमियन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103ps की पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें CNG किट का विकल्प भी मिलता है, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसमें आउटपुट घटकर 88ps रह जाता है। इस गाड़ी की कीमतें 10.29 लाख रुपये से शुरू होकर 13.68 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।