टोयोटा रुमियन MPV भारत में हुई लॉन्च, पेट्रोल के साथ मिलेगा CNG का भी ऑप्शन
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी नई टोयोटा रुमियन MPV को देश में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी की चौथी MPV है।
यह गाड़ी अर्टिगा और इनोवा MPV पर आधारित है। टोयोटा ने नई रुमियन को मारुति के साथ मिलकर बनाया है।
बता दें कि कई बाजारों में यह गाड़ी पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे अब लॉन्च किया जा रहा है।
लुक
मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है टोयोटा रुमियन
लुक की बात करें तो टोयोटा रुमियन MPV अर्टिगा रीबैज वर्जन है। हालांकि, अर्टिगा की तुलना में यह थोड़ी अधिक प्रीमियम दिखती है।
इसमें नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ नए बंपर दिए गए हैं। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs उपलब्ध हैं।
पीछे की तरफ विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,740mm और लंबाई 4,395mm है।
इंजन
रुमियन में है पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प
रुमियन में मारुति सुजुकी अर्टिगा के समान ही 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
रुमियन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उतारा गया है, जो 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 20.51 किलोमीटर और CNG वेरिएंट में 26.11 किलोमीटर की माइलेज देगी।
फीचर्स
रुमियन में है 7-सीटर केबिन
टोयोटा रुमियन में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है टोयोटा रुमियन की कीमत?
टोयोटा रुमियन को 6 ट्रिम्स- S MT, S AT, G MT, V MT, V AT और S MT (CNG) में उतारा गया है। इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 10.29 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13.68 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ आ रही है टोयोटा फॉर्च्यूनर
इसी महीने टोयोटा ने गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में फ्लेक्स-फ्यूल से संचालित होने वाली फॉर्च्यूनर से पर्दा उठाया है। इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर फ्लेक्सी फ्यूल के नाम से पेश किया गया है।
इसमें पेट्रोल मॉडल के जैसा ही पावरट्रेन दिया गया है, लेकिन यह 100 प्रतिशत बायोएथेनॉल पर चलने में सक्षम होगा। GIIAS 2023 में कंपनी ने फॉर्च्यूनर के फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल का प्रोटोटाइप पेश किया है और बाद में इसका प्रोडक्शन मॉडल लाया जाएगा।