टोयोटा रुमियन की कीमत में हुआ इजाफा, अब इतने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने अपनी रुमियन MPV की कीमतों में इजाफा कर दिया है। गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरिएंट 5,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि मैनुअल वेरिएंट पर 15,000 रुपये की वृद्धि हुई है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा के रीबैज मॉडल रुमियन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
यह 3-पंक्ति वाली MPV 3 वेरिएंट- S, G और V में 5 एक्सटीरियर रंग विकल्पों में आती है। इसमें पेट्रोल के साथ CNG पावरट्रेन का विकल्प मिलता है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है रुमियन
टोयोटा रुमियन में नए फॉगलैंप, इनोवा क्रिस्टा जैसी ग्रिल और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के साथ नए बंपर दिए गए हैं।
साथ ही किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और पीछे विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स हैं।
केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा दी गई है। इसके अलावा ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी है।
कीमत
अब इतनी हुई रुमियन की कीमत
रुमियन में 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। गाड़ी में फैक्ट्री फिटेड CNG किट का विकल्प भी मिलता है।
पेट्रोल वेरिएंट 20.51 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। रुमियन की कीमत अब 10.44 लाख से शुरू होकर 11.39 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।