टोयोटा ने नई इलेक्ट्रिक कार की दिखाई झलक, इस दिन उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
टोयोटा वैश्विक बाजारों के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। इससे 12 मार्च को पर्दा उठेगा।
इससे पहले कार निर्माता ने टीजर जारी कर डिजाइन की झलक पेश की है। यह मॉडल कूपे-स्टाइल कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई EV 2022 bZ कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कॉन्सेप्ट का उत्पादन मॉडल होने की संभावना है।
यह एक स्मूथ क्रॉसओवर bZ4X SUV के नीचे और पिछले साल सामने आई अर्बन क्रूजर EV के ऊपर स्थित होगी।
लुक
ऐसा है नई इलेक्ट्रिक कार का लुक
टीजर में मॉडल के सिल्हूट को प्रदर्शित करने के साथ-साथ फ्रंट और रियर लाइट क्लस्टर की झलक दिखाई गई है।
सिल्हूट एक लंबे बोनट के साथ एक स्मूथ 4-दरवाजे वाले कूपे का आकार लेता है और C-पिलर पीछे की तरफ बूट लिप तक फैला हुआ है।
गाड़ी में बूट लिड पर पीछे की तरफ लिप मिलता है और एक छोटा स्पॉइलर लगा हुआ है। टेललैंप में एकीकृत लाइटबार एलिमेंट है, जबकि हेडलैंप का DRL सिग्नेचर bZ कॉन्सेप्ट के समान है।
इंटीरियर
ऐसे होंगे गाड़ी के फीचर
इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, केबिन में bZ EVs के समान बुनियादी लेआउट मिलना चाहिए। इसमें न्यूनतम डिजाइन और एक बड़ी केंद्रीय टचस्क्रीन होगी।
टीजर में AWD बैज दिखाई देता है, जिससे पता चलता है कि यह ड्यूल-मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के विकल्प के साथ आएगी।
नई EV में bZ4X द्वारा उपयोग किए जाने वाले E-TNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। साथ ही यह ड्यूल चार्जिंग पोर्ट से लैस होगी।