टोयोटा ने भारत के लिए स्थगित किया C SUV प्रोजेक्ट, दूसरी गाड़ी पर चल रहा विचार
कार निर्माता टोयोटा ने भारत के लिए C SUV प्रोजेक्ट को स्थगित करने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि 340 D कोडनेम वाली इस परियोजना में 2026 के जून में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई गई थी, जिसकी संभावित वार्षिक मात्रा 75,000 गाड़ियाें की थी। अब इसकी जगह कंपनी भारतीय बाजार में एक वैकल्पिक उत्पाद लाने पर विचार कर रही है, जो शायद वैश्विक कोरोला प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है।
तीसरे प्लांट का निर्माण खिसक सकता है आगे
सूत्रों के अनुसार, उम्मीद से कम व्यवसायिक क्षमता और टिकाऊ लाभदायक व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के कारण यह निर्णय लिया गया। हालांकि, टोयोटा अगले 6-8 महीनों में C SUV के विकल्प पर विचार कर सकती है। इस फैसले से बेंगलुरु के बिदादी में एक नए प्लांट के निर्माण और उपयोग की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। भले ही कंपनी बिदादी में हाईराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के उत्पादन को बढ़ाने पर विचार कर रही हो।
पिछले साल हुई थी तीसरे प्लांट की घोषणा
कार निर्माता ने भारत में तीसरा कारखाना स्थापित करने की घोषणा नवंबर, 2023 में की थी। इस पर कंपनी 400 मिलियन डाॅलर (लगभग 3,320 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इस नए प्लांट के चालू होने पर 2,000 लोगों को नौकरियां मिलेगी और प्रति वर्ष एक लाख से अधिक गाड़ियों का उत्पादन होगा। परिचालन शुरू होने के बाद तीसरी फैक्ट्री के साथ देश में टोयोटा की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 4.1 लाख तक बढ़ जाएगी।