Page Loader
टोयोटा इलेक्ट्रिक कारों के लिए पेश करेगी एडवांस बैटरी, रेंज में होगा तगड़ा इजाफा
टोयोटा की आगामी जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारें एडवांस बैटरी के साथ 1,000 किलोमीटर की रेंज देंगी (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा इलेक्ट्रिक कारों के लिए पेश करेगी एडवांस बैटरी, रेंज में होगा तगड़ा इजाफा

Sep 16, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के साथ अब कंपनियां भी अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार लाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। इसके लिए बैटरी तकनीक में बदलाव किए जा रहे हैं। कार निर्माता टोयोटा भी एक एडवांस लिथियम-आयन हाई परफॉर्मेंस पैक लाने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि इसकी रेंज 1,000 किलोमीटर होगी। यह बैटरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करेगा और इसे साल 2028 तक पेश किया जा सकता है।

सॉलिड-स्टेट बैटरी 

एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी पर भी चल रहा काम 

टोयोटा 2 व्यापक बैटरी पैक, रेंज के लिए लिथियम-आयन परफॉर्मेंस और कीमत में सस्ती के लिए लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी पर काम कर रही है। टोयोटा का मानना ​​है कि इंजन की तरह बैटरी पैक के लिए भी कई विकल्प होने चाहिए। इससे ग्राहकों उनकी जरूरत के हिसाब के मॉडल के विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी एक अधिक एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी लाने पर भी काम कर रही है, जो करीब 1,600 किलोमीटर की रेंज देगी।

इलेक्ट्रिक कार 

2026 में आएगी कंपनी की नई जनरेशन इलेक्ट्रिक कार 

कार निर्माता 2026 तक अगली जनरेशन की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें उन्नत बैटरी पैक मिलेगा, जो करीब 800 किलोमीटर की रेंज देने के साथ कीमत में टोयोटा bZ4X की तुलना में 40 फीसदी सस्ती होगी। नई EV अधिक एयरोडायनामिक और हल्की होंगी। बैटरी की ऊंचाई मौजूदा bZ4X की 150mm की तुलना में 120mm रखा जा सकता है। उच्च-प्रदर्शन वाले स्पोर्ट्स मॉडल में बैटरी और भी छोटी 100mm के करीब ऊंची होगी।