टोयोटो ने अप्रैल में कार बिक्री में बनाई रिकॉर्ड बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बेचीं
टोयोटा ने वित्त वर्ष 2023-24 के साथ मार्च के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने दोनों बिक्री मामलों में रिकॉर्ड प्रदर्शन दर्ज किया है। टोयोटा ने खत्म हुए वित्त वर्ष में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल (घरेलू और निर्यात) 2.65 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो 2022-23 में 1.77 लाख रही थीं। पिछले महीने 25 फीसदी की बढ़त के साथ कुल 27,180 कारें बेची हैं, जो मार्च 2023 में 21,783 थीं।
पिछले महीनों में ऐसा रहा बिक्री आंकड़ा
जापानी कार निर्माता ने फरवरी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुल 25,220 गाड़ियां बेची गई हैं, जो 2023 के इसी महीने के 15,685 थोक बिक्री की तुलना में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत अधिक थीं। इनमें से घरेलू बाजार में 23,300 खरीदार मिले हैं, जबकि 1,920 गाड़ियों का निर्यात किया गया है। इससे पहले जनवरी में कुल 24,609 गाड़ियां बेची थीं, जो जनवरी, 2023 में बिकीं 12,835 कारों की तुलना में 92 प्रतिशत ज्यादा थीं।
चुनिंदा मॉडल्स की बढ़ गई कीमत
कंपनी ने बिक्री में इजाफे के लिए फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडल्स की लगातार बढ़ती मांग को जिम्मेदार ठहराया है। टोयोटा के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, "हम विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता मांगों को पूरा करने पर जोर देते हुए ऐसा करना जारी रखेंगे।" इसके अलावा कार निर्माता ने हाल ही में 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। चुनिंदा मॉडल्स की कीमत में करीब एक फीसदी बढ़ोतरी होने की संभावना है।