टोयोटा ने कारों की बिक्री के लिए लॉन्च किया व्हील्स ऑन वेब, जानिए क्या मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
टोयोटा ने शुक्रवार को बेंगलुरु में व्हील्स ऑन वेब (WoW) नामक ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफाॅर्म लॉन्च की घोषणा की है।
कंपनी ने बताया कि WoW ग्राहकों को पसंदीदा टोयोटा मॉडल को उनके वांछित स्थान से बुक करने, खरीदने और डिलीवरी प्राप्त करने में मदद करेगा।
कंपनी के अनुसार, इस वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर, कलर और वेरिएंट की वर्चुअल जांच कर सकेंगे।
इसके साथ ही एक्सेसरीज खरीदने, सर्विस पैकेज और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधा भी मिलेगी।
पेमेंट ऑप्शन
व्हील्स ऑन वेब पर बुकिंग स्थिति की मिलेगी सही जानकारी
कंपनी ने बताया है कि व्हील्स ऑन वेब पर बुकिंग स्टेट्स की रियल टाइम जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही बुकिंग के बाद भुगतान करने के लिए कई पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे।
दरअसल, टोयोटा ने हाल के दिनों में e-बुकिंग में पिछले सालों की तुलना में हुई 20 गुना वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया है।
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म देश में कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर सहित सभी मॉडल्स के लिए खुला है।