टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो ऑटो एक्सपो में दे सकती दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
कार निर्माता टोयोटा की नई लैंड क्रूजर प्राडो भारतीय बाजार में जनवरी, 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। नई टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो ने पिछले साल के अंत में बोल्ड और नए लुक में अमेरिकी बाजार में दस्तक दी थी और इसका डिजाइन लेक्सस GX से प्रेरित है। नई टोयोटा लैंड क्रूजर बॉक्सी, सीधे आकार और मजबूत क्लासिक अपील देती है और इसे कई ट्रिम्स में पेश किया जाएगा।
हर मौसम के अनुकूल होंगे टायर्स
नई टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो के एंट्री-लेवल वेरिएंट में रेट्रो-स्टाइल वाली ग्रिल मिलेगी, जबकि मिड-स्पेक मॉडल क्लासिक आयताकार हेडलाइट्स के साथ आएगा। लेटेस्ट कार सभी मौसम के लिए उपयुक्त टायर्स से लैस 18-इंच व्हील्स, सेफ्टी सेंस 3.0 सूट और 2,700 किलोग्राम से अधिक वजन खींचने में सक्षम ट्रेलर हिच से लैस होगी। उच्च-स्तरीय ट्रिम्स में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक डिजिटल रियरव्यू मिरर, प्रीमियम 14-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, गर्म और हवादार लेदर सीट्स, मूनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले के साथ आएगी।
हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
प्राडो के बेस वेरिएंट में 8-इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और हीटेड फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग व्हील होगा। लेटेस्ट कार को TNGA-F लैडर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें 2.4-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे 1.87kWh बैटरी से जोड़ा जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा होगी। यह 7 बाहरी रंगों- ब्लैक, मेट्योर शावर, आइस कैप, विंड चिल पर्ल, अंडरग्राउंड, ट्रेल डस्ट और हेरिटेज ब्लू में उपलब्ध होगी और कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।