टोयोटा मिनी-फॉर्च्यूनर पर कर रही काम, ऑफ-रोड खूबियों के साथ आएगी
टोयोटा एक दमदार 4x4 ऑफ-रोड SUV मिनी-फॉर्च्यूनर विकसित कर रही है, जो महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार रॉक्स को टक्कर देगी। यह अर्बन क्रूजर हाईराइडर और फॉर्च्यूनर के बीच स्थित होगी। यह नया मॉडल फॉर्च्यूनर की तरह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित नहीं होगी। इसके बजाय, यह कई बॉडी टाइप और पावरट्रेन काे सपोर्ट करने वाले बिल्कुल नए लचीले प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, यह TNGA प्लेटफॉर्म से अलग हो सकता है।
ऐसे हो सकते हैं पावरट्रेन विकल्प
नई मोनोकॉक-आधारित SUV का डिजाइन फॉर्च्यूनर से मिलता-जुलता होगा, जिसमें उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार लुक मिलेगा। शुरुआत में पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है और बाद में इलेक्ट्रिक वर्जन मिलने की संभावना है। इसमें इनोवा हाईक्रॉस के समान स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। मिनी-फॉर्च्यूनर का उत्पादन टोयोटा के नए प्लांट में किया जा सकता है और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
इस कारण ला रही फॉर्च्यूनर का नया मॉडल
जापानी कंपनी के टोयाेटा फॉर्च्यूनर का किफायती मॉडल लाने के पीछे बड़ा कारण यह सामने आ रहा है कि वर्तमान में इसकी ऑन-रोड कीमत कुछ राज्यों में 60 लाख रुपये के करीब पहुंच रही है। इतनी महंगी होने के कारण ग्राहक इसे खरीदने में कम रुचि ले रहे हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री जनवरी, 2023 की 3,698 से गिरकर पिछले महीने 2,473 रह गई है। इसी को देखते हुए टोयोटा कम कीमत में इसका ऑफ-रोड का विकल्प ला रही है।