टोयोटा ला रही लैंड क्रूजर FJ ऑफ-रोड कॉम्पैक्ट SUV, मारुति जिम्नी जैसी होगी
कार निर्माता टोयोटा एक नई ऑफ-रोड SUV लैंड क्रूजर FJ40 लाने की तैयारी कर रही है। लैंड क्रूजर प्राडो से प्रेरित इस आगामी कॉम्पैक्ट SUV में मारुति सुजुकी जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV के साथ बहुत कुछ समानता हो सकती है। रिपोर्टों के अनुसार, इस गाड़ी का डिजाइन काफी मजबूत होगा। यह नया मॉडल जल्द ही अमेरिका और जापान सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होगा। भारत में भी इसे ऑफ-रोड SUVs की लोकप्रियता को देखते हुए उतारा जा सकता है।
ऐसा होगा लैंड क्रूजर
लैंड क्रूजर FJ40 की रेंडर तस्वीरों में गोल LED हेडलैंप, क्रिस-क्रॉस ग्रिल और एक फ्लैट बोनट के साथ एक सीधी फिनिश वाला फ्रंट एंड दिखाया गया है। साथ ही लेटेस्ट कार में बंपर हेक्सागोनल इन्सर्ट और प्रोजेक्टर फॉग लैंप वाले चौड़े एयर इनलेट के साथ आता है। इनके अलावा आयताकार काले रंग के ORVMs, एक सपाट रूफलाइन के साथ ऊंचे पिलर्स, मस्कुलर व्हील आर्च क्लैडिंग, साइड हिंगेड बूट के साथ स्पेयरव्हील, रियर बंपर पर लगे टेल लैंप भी दिए हैं।
कोरोला क्रॉस के समान होगा आकार
कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि नया मॉडल कोरोला क्रॉस के समान आकार साझा कर सकता है, जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को एक कॉम्पैक्ट और बहुमुखी डिजाइन का संकेत देता है। साथ ही इसमें 4×4 सिस्टम और इंजन विकल्प कोरोला क्रॉस के समान हो सकते हैं। इनमें हाइब्रिड सिस्टम वाला RAV4 और प्रियस के पावरट्रेन भी शामिल हो सकते हैं। भारत में यह सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी और शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।