टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इन हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग बंद, जानिए क्या है कारण
कार निर्माता टोयोटा ने एक बार फिर अपनी इनोवा हाईक्रॉस के टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। देश में सबसे अधिक मांग वाली हाइब्रिड कारों में से एक इस SUV दोनों वेरिएंट के लिए इससे पहले पिछले साल मार्च में बुकिंग को अस्थायी तौर पर रोक दिया था। हालांकि, इस साल अप्रैल बुकिंग को फिर से खोल दिया गया, लेकिन लगभग 50 दिन बाद इस पर फिर से रोक लग गई।
इतना पहुंचा वेटिंग पीरियड
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग बंद किए जाने के पीछे कारण बढ़ा हुआ वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है। यह एक साल से बढ़कर 14 महीने की अवधि को भी पार कर गया है। ग्राहकों को डिलीवरी में आ रही समस्या काे देखते हुए कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी के अनुसार, वेटिंग पीरियड में कमी आने के बाद इन वेरिएंट्स की बुकिंग फिर शुरू होगी। फिलहाल इसके VX और VX(O) वेरिएंट्स को बुक कर सकते हैं।
19.77 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
इनोवा हाइक्रॉस का पेट्रोल वर्जन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (172hp) से लैस है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 2.0-लीटर इंजन (184hp) के साथ आता है। दोनों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल वर्जन में CVT गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि हाइब्रिड मॉडल E-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। हाईक्रॉस हाइब्रिड की कीमत 25.97 लाख से 30.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि गैर-हाइब्रिड वेरिएंट की 19.77 लाख से शुरू होकर 19.22 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।