टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के ZX और ZX (O) वेरिएंट की फिर शुरू हुई बुकिंग, महंगी हुई
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के ZX और ZX (O) वेरिएंट के लिए अब फिर से बुकिंग खाेल दी है। आपूर्ति संबंधी समस्या के कारण पिछले साल अप्रैल में हाइब्रिड कार के दोनों वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। साथ ही इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी कर दी गई है। डीलर सूत्रों के मुताबिक, इनोवा हाईक्रॉस ZX (O) वेरिएंट का उत्पादन बंद नहीं किया गया, बल्कि इसकी डिलीवरी सीमित संख्या में जारी है।
इनोवा हाईक्रॉस की इतनी बढ़ी कीमत
इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिलता है। इस ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा के चुनिंदा मॉडल्स की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद यह गाड़ी वेरिएंट के आधार पर 15,000-30,000 रुपये तक महंगी हो गई है। इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत अब 25.97-30.98 लाख रुपये के बीच है, जबकि गैर-हाइब्रिड वेरिएंट को 19.77-19.82 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं।
इन सुविधाओं के साथ आएगा नया GX (O)
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को जल्द ही GX (O) के रूप में एक नया नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट मिलने वाला है, जो 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगा। GX वेरिएंट के अलावा इसमें LED फॉग लैंप, रियर विंडो डेमिस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर ऑटोमैटिक ब्लोअर कंट्रोल, ड्यूल-टोन सीट्स और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड होगा। इसके अलावा रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड (केवल 7-सीटर), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और वायरलेस ऐपल कारप्ले (केवल 7-सीटर) के साथ एक बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।