टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के लिए ग्राहकों का इंतजार हुआ लंबा, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
कार निर्माता टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस के लिए भारत में ग्राहकाें को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यह गाड़ी 6 ट्रिम्स- G-Slf, GX, VX हाइब्रिड, VX(O) हाइब्रिड, ZX हाइब्रिड और ZX(O) हाइब्रिड में आती है। देश में इस MPV के हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 100 सप्ताह तक पहुंच गया है, वहीं इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग कराने के बाद ग्राहकों को डिलीवरी 30 सप्ताह में मिल रही है।
इनोवा हाइक्रॉस में मिलते हैं ये फीचर्स
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को हिलक्स के समान बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद है। पावरट्रेन विकल्प के तौर पर इसमें एक 2.0-लीटर इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर, TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स भी हैं। इसकी शुरुआती कीमत 18.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।