टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए अब कितनी हुई
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी वेरिएंट्स के आधार पर 36,000 रुपये तक की गई है।
VX और ZX के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 36,000 रुपये की वृद्धि की गई है, जबकि नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
हाईक्रॉस 6 ट्रिम- GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) में बेची जाती है।
उपलब्धि
बिक्री में भी गाड़ी ने बनाया नया कीर्तिमान
2022 के अंत में लॉन्च हुई इस MPV ने हाल में बिक्री में 1 लाख का आंकड़ा पार किया है। दूसरी 50,000 की बिक्री हासिल करने में इसे महज 8 महीने का समय लगा है।
टोयोटा हाइक्रॉस कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है। हाइब्रिड कार की जबरदस्त मांग के चलते वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर रहता है।
इस कारण कंपनी को कई बार ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग तक बंद करनी पड़ी है।
कीमत
वृद्धि के बाद अब इतनी हुई नई कीमत
टोयोटा इनोवा के इस मॉडल में 2.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ GX और GX(O) वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
शीर्ष वेरिएंट VX, VX(O), ZX और ZX(O) में एटकिंसन साइकिल के साथ 2.0-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 181bhp पावर देने में सक्षम है।
इसका पेट्रोल इंजन 16.13 किमी/लीटर और हाइब्रिड इंजन 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वृद्धि के बाद कीमत 19.94 लाख से 31.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।