टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड के लिए कम हुआ इंतजार, जल्द मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस को खरीदने वालों के लिए राहत की खबर आई है।
इस महीने गाड़ी के सबसे ज्यादा मांग वाले हाइब्रिड वेरिएंट का वेटिंग पीरियड घटकर 15 महीने तक आ पहुंचा है।
इसकी तुलना में अगस्त में यह 17-18 महीने के बीच था और इससे पहले करीब 2 साल था। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड 8-9 महीने से घटकर 6-7 महीने रह गई है।
वेटिंग पीरियड
हाईक्रॉस के टॉप 2 वेरिएंट की रोक रखी है बुकिंग
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस को दिसंबर, 2022 में लॉन्च किया था। तब से MPV की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग रही है।
वेटिंग पीरियड 2 साल से ऊपर चले जाने के कारण कंपनी ने 8 अप्रैल को टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी थी।
कार निर्माता ने कहा था कि आपूर्ति में आ रही समस्या के चलते 2 टॉप वेरिएंट की बुकिंग रोकनी पड़ी है, जबकि अन्य वेरिएंट के लिए जारी रहेगी।
कीमत
इनोवा हाईक्रॉस की कीमत: 18.82 लाख रुपये
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2 पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिसमें से एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है।
पेट्रोल पावरट्रेन 150bhp की पावर और 187Nm का टॉर्क देता है, जबकि हाइब्रिड इंजन 111bhp की पावर और 206Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इन्हें क्रमशः CVT और e-CVT से जोड़ा गया है। इसकी भारत में कीमत 18.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।