
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड को मिला AVAS फीचर, जानिए क्या है इसका फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने अपनी इनोवा हाइक्रॉस MPV को एक नए फीचर के साथ अपडेट किया है। गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट में एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) नाम का नया फीचर जोड़ा गया है।
AVAS फीचर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के VX, VX (O), ZX और ZX (O) ट्रिम्स पर उपलब्ध है, जो 7 और 8-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
खास बात है कि नए फीचर के जुड़ने के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
खासियत
इस फीचर का क्या है फायदा?
AVAS एक ऐसी सुविधा है, जो आमतौर पर कई आधुनिक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में पाई जाती है।
यह सुविधा पैदल चलने वालों को गाड़ी की मौजूदगी के बारे में सचेत करने के लिए ध्वनिक अलर्ट जारी करती है। इलेक्ट्रिक कारों में आंतरिक दहन इंजन या एग्जाॅस्ट सिस्टम नहीं होता है।
इस कारण सड़क पर चलते समय ये कोई शोर पैदा नहीं करती हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों के लिए हादसे का अंदेशा बना रहता है।
कीमत
इतनी है हाइब्रिड कार की कीमत
नए फीचर के अलावा टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में कॉस्मेटिक और मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस MPV में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है।
ट्रांसमिशन के लिए हाइब्रिड कार में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है। MPV का हाइब्रिड वर्जन 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसमें बिना हाइब्रिड तकनीक के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया है। इस गाड़ी की कीमत 19.94 लाख से 31.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।