
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
टोयोटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। यह हाइब्रिड पावरट्रेन के ZX (O) वेरिएंट पर आधारित है।
इसमें बिना किसी मैकेनिकल अपडेट के थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव और प्रीमियम टच दिया गया है और यह मई से जुलाई के बीच केवल 7-सीटर वर्जन में बेचा जाएगा। यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस एडिशन की कितनी गाड़ियां उपलब्ध हैं।
आइये जानते हैं इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में क्या बदलाव किए हैं।
बदलाव
एक्सक्लूसिव एडिशन में किए हैं ये बदलाव
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में ग्लॉस-ब्लैक रूफ और ग्रिल से लेकर व्हील आर्च, टेलगेट और हुड पर एक्सेंट तक ब्लैक ट्रिटमेंट दिया है।
साथ ही अलॉय व्हील, OVRM गार्निश, फ्रंट और रियर अंडर-रन और रियर में क्रोम डोर लिड सभी को ड्यूल-टोन में तैयार किया है।
इसके अलावा 'एक्सक्लूसिव' बैजिंग, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री को ड्यूल-टोन टच के साथ केबिन को अपडेट किया है। इसमें एयर प्यूरीफायर, लेगरूम इल्यूमिनेशन, वायरलेस चार्जर और TPMS जोड़ा गया है।
कीमत
कितनी है इस एडिशन की कीमत?
एडिशन में हाइब्रिड सिस्टम से लैस 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे E-ड्राइव ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह सेटअप 186ps की पावर देने में सक्षम है।
हाइब्रिड कार के इस सिस्टम में 60 प्रतिशत तक ड्राइव के लिए EV मोड पर काम करने की क्षमता है।
इसमें दूसरी पंक्ति की ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-इंच की टचस्क्रीन, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और ADAS जैसी सुविधाएं हैं। इस एडिशन की कीमत 32.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।