
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस VX ब्लैक वेरिएंट आया सामने, जानिए क्या है खासियत
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अपडेटेड प्रीमियम MPV टाेयोटा इनोवा हाइक्रॉस अब काले रंग में नजर आई है।
हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस ब्लैक इनोवा का एक वीडियो यूट्यूब पर 'द कार शो' ने शेयर किया है।
इसके अनुसार, यह कार का VX हाइब्रिड वेरिएंट है, जिसकी कीमत 24.76 लाख रुपये है।
इसमें ऑल-LED हेडलाइट्स, ब्रश सिल्वर एलिमेंट्स के साथ एक बड़ा ग्रिल दिया गया है। नए वरिएंट में फ्रंट पार्किंग कैमरा के साथ बम्पर पर फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया है।
फीचर
नए VX ब्लैक वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर
इस हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह सेटअप 183ps की पावर देने में सक्षम है। इसका माइलेज सेगमेंट में सबसे अधिक 23.24kmpl हाेने का दावा किया गया है।
इसमें सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील और 17 इंच के पहिये दिए हैं। इसके डुअल-टोन इंटीरियर में फ्लोटिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एंबियंट लाइट्स मिलती हैं।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ और ADAS की सुविधा भी दी गई है।