टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट आया सामने, जानिए कैसा है इसका लुक
क्या है खबर?
टोयोटा ने जकार्ता में आयोजित इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में इनोवा MPV के इलेक्ट्रिक वर्जन का एक कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया है।
ऑटो शो में धूम मचाने वाली इनोवा EV दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाजारों में बेची जाने वाली किआंग इनोवा मॉडल पर आधारित है।
इनोवा एशियाई बाजारों में बेचा जाने वाला कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल है, जिसे भारत में स्ट्रांग हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा के रूप में बेचा जाता है।
एक्सटीरियर
ऐसा है इनोवा EV का लुक
देखने में इनोवा EV वर्तमान में बेची जाने वाली इनोवा क्रिस्टा का एक अपडेटेड वर्जन प्रतीत होता है, जिसमें भारतीय मॉडल की तुलना में कई डिजाइन परिवर्तन मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक कार में LED DRL और हेडलाइट यूनिट्स से घिरी बंद ग्रिल मिलती है और दोनों सिरों पर BEV बैजिंग भी मिलती है।
इसके अलावा MPV 16-इंच के अलॉय व्हील, दरवाजे के हैंडल पर क्रोम गार्निश, बॉडी क्लैडिंग के साथ ब्लैक-आउट रूफ, LED टेललाइट्स और कनेक्टेड LED लाइट स्ट्रिप मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है इनोवा EV
इनोवा EV कॉन्सेप्ट का इंटीरियर वर्तमान में बिक्री पर मौजूद मॉडल्स से ज्यादा अलग नहीं है। केबिन में एक फ्लैट फर्श-बेड है, जिसके नीचे बैटरी रखी गई है।
यह पीछे के यात्रियों के लिए अधिक जगह प्रदान करता है। गाड़ी में मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट्स, ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
इसके अलावा टोयोटा इनोवा का इलेक्ट्रिक वर्जन बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।
बैटरी पैक
ऐसा है गाड़ी का बैटरी पैक
टोयोटा इनोवा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में 59.3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो AC और DC चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
कार निर्माता ने इस गाड़ी के आउटपुट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 180bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है।
इसके अलावा कंपनी ने बैटरी से मिलने वाली रेंज के बारे में भी जानकारी नहीं दी है। भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.94-31.34 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।