टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का सितंबर में वेटिंग पीरियड का हुआ खुलासा, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
कार निर्माता टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा के लिए सितंबर में वेटिंग पीरियड सामने आ गया है। अगर, आप भी इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले इसका वेटिंग पीरियड जान लीजिए। इस महीने बुकिंग कराने पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की डिलीवरी के लिए 30 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, यह प्रतीक्षा अवधि राज्य, डीलरशिप और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
मार्च में पेश हुई थी अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा
अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसमें एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया और नया केबिन मिलता है। यह कार क्लैमशेल हुड, क्रोम से घिरा हेक्सागोनल ग्रिल, DRLs के साथ आकर्षक LED हेडलाइट्स, क्रोम विंडो गार्निश, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 18-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ आती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।
कीमत में हुआ था 37,000 रुपये का इजाफा
इनोवा क्रिस्टा MPV में पहला 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 150bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 166bhp की पावर 245Nm का टॉर्क पैदा करता है। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पिछले महीने 37,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।