
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में कितनी दमदार है नई इनोवा हाईक्रॉस MPV?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी अपडेटेड इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है। इसे अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइये तुलना से समझते हैं कि यह हाइब्रिड कार मौजूदा इनोवा से कितनी बेहतर है और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं।
डिजाइन
कैसा है इस कार लुक?
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी मल्टी-स्लैट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
वहीं, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में क्लैमशेल हुड, क्रोम से घिरा हेक्सागोनल ग्रिल, DRLs के साथ आकर्षक LED हेडलाइट्स, क्रोम विंडो गार्निश, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 18-इंच डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
इन दोनों MPV में चौड़ा एयर डैम और शार्क-फिन एंटीना मिलेगा।
इंजन
इनोवा हाईक्रॉस में मिलता है पावरफुल हाइब्रिड इंजन
इनोवा क्रिस्टा में पहला 2.7-लीटर का इनलाइन-फोर, पेट्रोल इंजन (164hp/245Nm) मिलता है। दूसरा, इसमें 2.4-लीटर का, इनलाइन-फोर, डीजल इंजन दो ट्यूनिंग: (148hp/343Nm) और (148hp/360Nm) में उपलब्ध है।
वहीं, इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन (174hp/197Nm) और 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (186hp/187Nm) मिलता है।
इनोवा क्रिस्टा 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है, जबकि हाईक्रॉस को CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स
इनोवा हाईक्रॉस में मिलता है 10.1-इंच इंफोटेनमेंट पैनल
फीचर्स की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा में हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पीछे की तरफ USB चार्जर, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सात एयरबैग के साथ एक बड़ा 7/8-सीटर केबिन मिलता है।
इनोवा हाईक्रॉस में सात/आठ सीटों वाला केबिन उपलब्ध है, जिसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, सेगमेंट-फर्स्ट ओटोमन सीटें, 10.1-इंच फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ADAS) तकनीक दिया गया है।
जानकारी
कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की शुरूआती कीमत 18.09 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23.83 लाख रुपये है, जबकि इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार को लगभग 20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
इनोवा का क्रिस्टा मॉडल देश में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। हालांकि, ADAS तकनीक और पावरफुल हाइब्रिड इंजन के कारण हमारा वोट टोयोटा हाइक्रॉस को जाता है। इसमें बेहतर लुक, प्रीमियम केबिन और बेहतर सेफ्टी किट दिया गया है।