टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता टोयोटा ने पिछले महीने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया था। कंपनी ने अब अपने मॉडल्स की बढ़ी हुई कीमतों का खुलासा कर दिया है। अब MPV टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की नई कीमतें सामने आई हैं। GX वेरिएंट को छोड़कर अन्य 2 वेरिएंट VX और ZX पर 25,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। बता दें, इससे पहले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बढ़ी हुई कीमत सामने आई थी, जो अब 42,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
इनोवा क्रिस्टा में मिलते हैं ये फीचर
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ORVM, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्च और 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें क्रोम से घिरी एक बड़ी ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, ब्लैक-आउट चिन के साथ बंपर और स्लीक हेडलाइट्स मिलती हैं। गाड़ी के केबिन में मल्टी टेरेन मॉनिटर, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जर, एयर आयोनाइजर, डोर एज लाइटिंग के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है।
इनोवा क्रिस्टा की नई कीमत: 19.99 लाख रुपये
इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कीमत में बदलाव के बाद इस गाड़ी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह गाड़ी भारतीय बाजार में किआ कैरेंस, मारुति सुजुकी इनविक्टाे और महिंद्रा मराजो से मुकाबला करती है।