टोयोटा ने कारों का प्रोडक्शन 91 लाख यूनिट से पार पहुंचाया, बिक्री में भी हुआ इजाफा
टोयोटा ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी कारों का वैश्विक प्रोडक्शन 91.3 लाख यूनिट्स तक पहुंचा दिया है। कंपनी ने पिछले साल प्रोडक्शन में 6.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जापान के बाहर 63.4 लाख यूनिट्स बनाईं, जबकि इसकी तुलना में घरेलू स्तर पर उत्पादन में मामूली 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 27.9 लाख कारों का उत्पादन किया गया। कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलने के कंपनी के प्रोडक्शन में तेजी आई है।
बिक्री में आया एक फीसदी का उछाल
कार निर्माता के लिए पिछला साल बिक्री के लिहाज से भी अच्छा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में टोयोटा ने दुनियाभर में एक फीसदी की बढ़त के साथ 96.1 लाख यूनिट कारें बेची। साल 2022 में चिप की कमी भी कारों का उत्पादन कम रहने के पीछे एक कारण रहा है। अब चिप की आपूर्ति ठीक होने से कंपनी उत्पादन बढ़ने की उम्मीद कर रही है। टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी एक नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।