उत्तर प्रदेश में टोयोटा की हाइब्रिड कार हो गईं सस्ती, रोड टैक्स पर मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश के दिल्ली-NCR क्षेत्र के टोयोटा डीलर स्ट्रांग हाइब्रिड कारों पर रोड टैक्स में 100 फीसदी की छूट पेश कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें 'एस्पिरिट टोयोटा- ड्राइव हाइब्रिड, सपोर्ट एनवायरनमेंट एंड सेव बिग' लिखा गया है। यह छूट टोयोटा हाइब्रिड कारों की ऑन-रोड कीमत पर लागू है और इसके बाद कैमरी, हाईराइडर और हाईक्रॉस काफी सस्ती हो गई हैं, जबकि इसमें टोयोटा वेलफायर शामिल नहीं है।
टोयोटा हाइब्रिड कारों पर मिलेगी इतनी छूट
रोड टैक्स में 100 फीसदी की छूट के बाद कैमरी एक्जीक्यूटिव सेडान 4.4 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 46.17 लाख रुपये है। साथ ही टैक्स में राहत मिलने से इनोवा हाइक्रॉस की ऑन-रोड कीमत 3.1 लाख रुपये तक कम हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 19.77 लाख रुपये है। इसके अलावा हाईराइडर 2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
केंद्र सरकार भी टैक्स घटाने पर कर रही विचार
हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी GST को 45 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से हाइब्रिड कारों पर टैक्स में राहत दिए जाने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार विशेष प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।