
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ टोयोटा हिलक्स, 2 महीने चली थी टेस्टिंग
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा का हिलक्स पिकअप अब भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गया है। कंपनी ने इसके पहले बैच की डिलीवरी सेना को कर दी है।
सेना की उत्तरी कमान ने टोयोटा हिलक्स का 2 महीने से अधिक समय तक गहन और सख्त टेस्टिंग की है।
इस दौरान पिकअप ट्रक को बेहद खराब मौसम, उबड़-खाबड़ रास्तों और 13,000 फीट की ऊंचाई से लेकर शून्य से नीचे के तापमान तक परखा गया है।
खासियत
हिलक्स में मिलती है बेहतर ऑफ-रोड क्षमता
आर्मी-स्पेक हिलक्स में सिविलियन-स्पेक मॉडल की तुलना में कोई बदलाव किया है या नहीं, यह पता नहीं चला है।
नियमित मॉडल में 2.8-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 204hp की पावर और 420Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसमें फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए कम-रेंज गियरबॉक्स और फ्रंट और रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी मिलते हैं।
बता दें, हाल ही में सेना ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को भी अपने बेडे में शामिल किया है।