भारत में एक बार फिर महंगी हुई टोयोटा की कारें, जानिये क्या हैं नई कीमतें
टोयोटा ने इस साल दूसरी बार भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बार यह बढ़ोतरी 1.85 लाख रुपये तक की गई है। कंपनी के फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, कैमरी और वेलफायर जैसे लोकप्रिय मॉडल कीमतों की इस नवीनतम बढ़ोतरी से प्रभावित हुए हैं। संभवतः जापानी ऑटोमेकर ने यह कदम बढ़ती इनपुट लागत के साथ-साथ सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति में कमी का मुकाबला करने के लिए उठाया है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में 23,000 रुपये का इजाफा हुआ है। देश की इस सबसे लोकप्रिय MPV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.68 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 23.83 लाख रुपये तक है। इस प्रीमियम MPV में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं इसके इंटीरियर में सात/आठ-सीटर केबिन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग मिलते हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर के चुनिंदा वेरिएंट पर 19,000 से लेकर 77,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट शामिल हैं। इस प्रीमियम SUV की नई कीमतें 32.59 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप स्पेक लेजेंडर में 46.54 लाख रुपये तक जाती हैं। इसमें DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड टेललाइट्स और रूफ रेल्स हैं। इसके जबरदस्त केबिन में एंबियंट लाइटिंग, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, कई एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा मिलता है।
टोयोटा कैमरी
भारत में टोयोटा कैमरी की कीमतों में 90,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस हाइब्रिड कार की सिर्फ एक वेरिएंट में बिक्री होती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 45.25 लाख रुपये है। इस प्रीमियम सेडान में DRL के साथ पतली LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जाते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसके शानदार केबिन में तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 10.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और नौ एयरबैग मिलते हैं।
टोयोटा वेलफायर
कीमतों में उछाल के बाद टोयोटा वेलफायर की कीमतों में 1.85 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। वेलफायर टोयोटा की एक लग्जरी MPV है, जो हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। बढ़ोतरी के बाद मौजूदा समय में इस कार की कीमत 94.45 लाख रुपये से शुरू होती है। इस MPV में स्प्लिट-टाइप LED हेडलाइट्स, स्लीक LED टेललैंप्स और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं। इसके इंटीरियर में सात सीटों वाला केबिन प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री और रिक्लाइनिंग सीट्स के साथ मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। यह कई प्रकार के वाहन सेगमेंट में अपनी दावेदारी पेश करती है। भारत में यह जापानी ब्रांड अपने विश्वसनीय इंजनों के लिए जाना जाता है। बढ़ती लागत के चलते कार की कीमतों में इस तरह की वृद्धि का अनुमान पहले ही था। सभी कंपनियां इस तरह के कदम उठा रही हैं, लेकिन इससे कंपनी की कुल बिक्री में कुछ गिरावट आ सकती है।