टोयोटा ग्लैंजा के लिए नवंबर में सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी गाड़ी
आप नवंबर में टोयोटा की प्रीमियम हैचबैग ग्लैंजा को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह जान लेना जरूरी है कि इस पर कितना वेटिंग पीरियड है। मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित इस गाड़ी को अभी बुक कराने पर डिलीवरी के लिए आपको एक महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। यह वेटिंग पीरियड टोयोटा ग्लैंजा के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन पर लागू है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- E, S, G, और V में आती है।
मारुति बलेनो जैसी दिखती है ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था, जो मारुति सुजुकी बलेनो जैसी ही दिखती है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ स्लेटेड ग्रिल पैटर्न मिलता है। गाड़ी के केबिन में फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील के साथ 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती कीमत: 6.81 लाख रुपये
टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को CNG किट के साथ जोड़ने पर यह 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह भारतीय बाजार में हुंडई i20 से मुकाबला करती है।