
टोयोटा ग्लैंजा ने बिक्री में बनाया नया कीर्तिमान, जानिए अब तक कितनी बिकीं
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा ने बिक्री में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इस मॉडल की अब तक 1.56 लाख गाड़ियां बिक चुकी हैं।
टोयोटा ग्लैंजा को 1.5 लाख का बिक्री हासिल करने में 56 महीने का समय लगा है। 6 जून, 2019 को लॉन्च हुई ग्लैंजा ने जनवरी, 2022 में 1 लाख बिक्री को पार कर लिया था।
कंपनी हर महीने इस कार की 2,500 से 3,000 यूनिट्स की बिक्री करती है।
खासियत
बलेनो जैसी खूबियों के साथ आती है ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा कंपनी का पहला रीबैज मॉडल है, जो मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित है। यह भारतीय बाजार में हुंडई i20 से मुकाबला करती है।
इसके डिजाइन की बात करें तो यह बलेनो जैसी ही दिखती है, जिसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
कार में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर और स्लेटेड ग्रिल पैटर्न मिलता है।
कीमत
टोयोटा ग्लैंजा की कीमत: 6.86 लाख रुपये
ग्लैंजा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और साथ ही CNG किट का विकल्प भी मिलता है। यह इंजन अधिकतम 76hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
कार में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।