टोयोटा ने FT-3e कॉन्सेप्ट कार से उठाया पर्दा, मिलते हैं ये फीचर
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने जापान मोबिलिटी शो 2023 शुरू होने के साथ अपने FT-3e कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। यह डिजाइन में लैंड क्रूजर Se कॉन्सेप्ट से काफी समानता लिए हुए है। इस कॉन्सेप्ट का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाले bZ4X की तुलना में यह अधिक ताजा और आकर्षक है। FT-3e की डिजाइन स्टाइल को कंपनी के आगामी मॉडल्स और खासकर इलेक्ट्रिक कार में अपनाया जा सकता है।
ऐसा है कॉन्सेप्ट का लुक
टोयोटा FT-3e में पूरी चाैड़ाई में हॉरिजॉन्टल LED पट्टी, बोनट पर टोयोटा लाइट दी है, जबकि LED हेडलैंप को वर्टीकल स्थित किया गया है। ढलान वाली छत पर फुल ग्लास पैनल के साथ गढ़ हुए बूटलिड के चारों ओर स्वूपिंग कनेक्टेड LED टेललैंप, इंटीग्रेटेड डबल रूफ स्पॉइलर, रिफ्लेक्टर और डिफ्यूजर के साथ एक स्पोर्टी बंपर दिया गया है। इसके अलावा, गाड़ी में आकर्षक व्हील आर्च, बड़े पहिये, शार्प करेक्टर लाइंस, स्मार्ट दरवाजे के हैंडल और मोटे ब्लैक D-पिलर्स दिए हैं।
कॉन्सेप्ट के केबिन में मिलते हैं ये फीचर
कार निर्माता ने कॉन्सेप्ट में सामने के दरवाजे पर LED डिस्प्ले पैनल दिया है, जो चार्जिंग की स्थिति, तापमान और ऑटोनोमस मोड जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है। केबिन में फिजिकल बटन का कम इस्तेमाल किया है और इसकी तुलना में 3 बड़े डिस्प्ले दिए हैं। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के अलावा, कॉन्सेप्ट में मीडिया के लिए एक कंट्रोलर और एक शिफ्टर भी मिलता है। कंपनी ने इसके तकनीकी विवरण का खुलासा नहीं किया है।